नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक तौर पर आग्रह किया है कि वह यूक्रेन आकर यहां रूसी आक्रमण से हुई तबाही को देखें। वह यहां आकर समझे कि आखिर रूस ने यूक्रेन के साथ क्या किया है और वह क्या कर रहा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह आग्रह व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ हुई उनकी बहस के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी ट्रंप टीम और जेलेंस्की के बीच में काफी कहासुनी हुई थी। इसके बाद जेलेंस्की व्हाइट हाउस से बिना कोई डील किए ही निकल गए थे। रविवार को दिए एक इंटरव्यू में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप से कहना चाहूंगा कि कृपया इस मुद्दे पर किसी भी तरह के निर्णय, किसी भी तरह की बातचीत से पहले यूक्रेन के लोगों, नागरिकों हमारे योद...