आगरा, मई 12 -- आगरा में हुई रन ऑन व्हील्स 3.0 स्केटिंग मैराथन में चार वर्षीय स्केटर आकर्ष दास ने पदक जीतकर ताजनगरी का नाम रोशन किया है। शौर्य स्केट्स अकादमी के होनहार खिलाड़ी आकर्ष हाल में गुरुग्राम में हुई रियल गोल्ड चैंपियनशिप में भी पदक जीते थे। आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर ने आकर्ष को सम्मानित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में इस स्तर का प्रदर्शन न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि आगरा के लिए गर्व की बात है। आकर्ष के कोच स्केटर शौर्य गुप्ता हैं। आकर्ष 26 जून को नेपाल में होने वाली इंडो-नेपाल प्रमोशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...