सराईकेला, दिसम्बर 29 -- खरसावां,संवाददाता। जिले के प्रसिद्ध खरसावां शक्तिपीठ माता आकर्षिणी दरबार में 14 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाले वार्षिक पूजा और मेला से संबंधित विषय को लेकर बैठक की गई। दरबार को स्वच्छ रखने, खराब लाइट को मरम्मत करने, रंगाई-पुताई करने, अतिथियों को निमंत्रण पत्र देने समेत कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पुजारी नारायण सरदार ने पूजा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 12 जनवरी, 2026 को बुरू मांगे पूजा, 14 जनवरी को मकरसंक्रांति और 15 को आखान यात्रा और मेला का आयोजन प्रस्तावित है। शहीद दिवस पर पिकनिक और डीजे पर रहेगा प्रतिबंध खरसावां शहीद स्थल बेदी पर एक जनवरी को प्रतिवर्ष सार्वजनिक रूप से शहीद दिवस का आयोजन होता है। निर्णय लिया गया कि उक्त दिवस पर माता आकर्षिणी के पावन शक्तिपीठ पर पिकनिक और डीजे पर पाबंदी रहेगी...