समस्तीपुर, मार्च 12 -- रोसड़ा। रोसड़ा प्रखंड के भिड़हा गांव की होली अपनी विरासत को अक्षुण्ण रखने व समय के साथ आधुनिकता से लैश करने के पीछे ग्रामीण कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ना चाहते। दो दिवसीय होली महोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर है। पूरा भिड़हा गांव तोरण द्वारों व बिजली के झालारों से आच्छादित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं। वहीं गांव के तीनों टोलों में समारोह को लेकर तैयारियां भी की जा रही है। अलग-अलग टोलों के लिए गठित कमिटियां प्रतिस्पर्धा के भाव से लबरेज हैं। तभी तो तीनों टोलों में काफी बढ़-चढ़ कर तैयारियां चल रही है। उत्तरवारी टोल के राममोहन राय एवं संटू राय ने बताया कि भगवती पोखर स्थित मंदिर परिसर , उत्तरवारी टोला के गुडडू बाबा ने बताया कि हरि मंदिर परिसर तथा पछियारी टोला के रामबोल राय ने बताया कि हरि मंदिर परिसर को आकर...