बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के कपूरथला में चल रहे छह दिवसीय संपूर्णता अभियान के तीसरे दिन सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मसाने की होली आकर्षण का केंद्र रही। ऑडिटोरियम हाल में मौजूद लोगों ने प्रस्तुति को खूब पसंद किया। बच्चों ने मनोरंजन संग विविध व्यंजनों का भी भरपूर लुत्फ उठाया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के महसी ब्लॉक की लाभार्थी श्यामवती, नसीमुन, मीना देवी, मोहनी, नसीमा बेगम, चम्पा देवी, रेनू देवी, पार्वती देवी, फूलकुमारी, संजू संग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी फूलजहां,शिवपुर की मोहनी, बुन्देला, शमीम, मंसूरअली, सुनीता, शमीमा, पाटन देवी एवं मुख्यमंत्री आवास के तहत गीता को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। ब्लाक तेजवापुर के लाभार्थियों को मु...