जहानाबाद, फरवरी 14 -- करपी, निज संवाददाता। बेलखरा हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का उद्घाटन तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बालू पर अपनी बनाई तस्वीर देख के कार्यक्रम स्थल पर बालू मुस्कुराहट बिखेरे। बेलखरा में बालू पर बनी मुख्यमंत्री की तस्वीर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। मुख्यमंत्री के जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग तस्वीर की मोबाइल से फोटो खींचते देखे गए। लोगों ने कलाकार की सराहना की। सैंड आर्टिस्ट बालिका उच्च विद्यालय अरवल के शिक्षक झलक देव कुमार सूर्य, उच्च विद्यालय सच्चई के शिक्षक पंचम लाल, उच्च विद्यालय बंसी के शिक्षक संतोष कुमार, उच्च विद्यालय फखरपुर के शिक्षक जैनेंद्र कुमार सुमन, उच्च विद्यालय शहर तेलपा के शिक्षक नितिन आनंद, उच्च विद्यालय फखरपुर के शिक्षक अमर नाथ कुमार, उच्च विद्यालय म...