औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- नवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, औरंगाबाद द्वारा अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज परिसर में देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया है। यह तीन दिवसीय आयोजन सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथियों पर संपन्न हो रहा है। शहरवासियों के लिए यह कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहां श्रद्धालुओं की काफी संख्या रह रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रशासक बीके सविता दीदी, नगर थाना के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। आयोजकों ने कहा कि नवरात्रि पर्व केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि यह नारी शक्ति, आत्मबल और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक है। बीके सविता दीदी ने बताया कि झांकी में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया ग...