फिरोजाबाद, अक्टूबर 25 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ ही पालीवाल हाल में नौ दिवसीय भागवत कथा का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। मौहल्ला चौबे जी का बाग स्थित श्रीनगरकोट देवी माता मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ सदर विधायक मनीष असीजा ने भागवत कथा पुराण की आरती उतारकर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, महापौर कामिनी राठौर भी मौजूद थीं। कलश यात्रा का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं आरती उतारकर जोरदार स्वागत किया। माता मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा पुराना डाकखाना चौराहा, शिवाजी मार्ग, बर्फ खाना चौराहा, जलेसर रोड, सेंट्रल चौराहा, विवेकानंद चौराहा होते हुए कथा स्थल पालीवाल हॉल पहुंचकर संपन्न हुई। कथा स्थल पर मंत्रोच्चारण के कलश की स्थापना कराई गई। इसके पश्चात कथा व्यास आचार्य भोलेश्वर दय...