लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ। विज्ञान फाउंडेशन की ओर से प्राइमरी स्कूल हदासीखेड़ा और जुगौली में सोमवार को विज्ञान कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इंटरेक्टिव सेशन में छात्रों को साइंस और क्राफ्ट के मॉडल तैयार कराये गए। बच्चों ने वाटर फिल्टर मशीन, जलचर जीव, बाइस्कोप, प्रकाश संश्लेषण, वाटरकूलर, सौरमंडल, ज्वालामुखी, वायु प्रदूषण, एवं जल प्रदूषण बचाव पर मॉडल बनाए हैं। वहीं क्राफ्ट में मकान, झूमर, झालर, गाड़ी, ट्रैफिक लाइट, दीवार घड़ी बनायी हैं। प्रदर्शनी में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षक और अभिभावकों बच्चों की प्रतिभा को सराहा और उनके मनोबल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाया। दोनों स्कूल के 15-15 विजेता बच्चों को स्टील वाली पानी की बोतल और स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...