मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- विकासखंड कुंदरकी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बाछल भूड़ में बुधवार को विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों को चार्ट पेपर, कार्डबोर्ड और आकर्षक मॉडलों के माध्यम से प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, जीवों में वृद्धि, पुष्प के भाग, रेशम कीट का जीवन चक्र, भोजन के पोषक तत्व, संयोजकता, प्रिज्म द्वारा वर्ण विक्षेपण, सूर्य एवं चंद्र ग्रहण, पदार्थ की अवस्थाएं तथा पौधों के विभिन्न भाग जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग भी प्रभावित हुए। निर्णायक की भूमिका में अध्यापक शकील अहमद ने बच्चों से प्रश्न पूछकर उनके प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में कक्षा 7 के अनिल ने ...