रुद्रपुर, जुलाई 17 -- रुद्रपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता माया खकरियाल व परामर्शदाता दशमेश कौर ने राजकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीएसी में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें छात्र-छात्राओं को सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताय गया। वक्ताओं ने कहा कि छात्रों की तंबाकू की जद में आने की संभावना सबसे अधिक होती है और तंबाकू उद्योगों की भी आकर्षक पैकेजिंग के माध्यम से छात्रों को उत्पादों के प्रति आकर्षित किया जाता है। अभिवावकों को भी तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया गया। टीम ने छात्रों को बताया कि तंबाकू मुख, गले व छाती के कैंसर का प्रमुख कारक है I साथ ही, छात्रों को सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम- 2003 के प्रति भी अवगत कराया...