पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत, संवाददाता स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल के सेमिनार कक्ष में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। समन्वय डॉ. वर्तिका अग्रवाल ने तंबाकू सेवन की हानियों एवं इसके निषेध के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। विभागध्यक्ष व प्रो. अरुण सिंह ने कहा कि तंबाकू कंपनियां आकर्षक पैकेजिंग के माध्यम से बच्चों और किशोरों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास करती हैं। ताकि वे भविष्य में उनके स्थायी ग्राहक बन सकें। उन्होंने ऐसे प्रचार पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. मनोज पिप्पल, सीनियर रेजिडेंट, श्वसन रोग विभाग ने धूम्रपान से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं जैसे सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और फेफड़ों के कैंसर पर प्रकाश डाला। बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए निष्क्रिय...