मऊ, अक्टूबर 19 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिला गंगा समिति एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ के संयुक्त तत्वावधान में 'स्वच्छोत्सव उजाले की ओर कार्यक्रम का आयोजन दोहरीघाट स्थित विक्ट्री इंटर कालेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां गंगा की वंदना से हुआ। कार्यक्रम में लगभग 750 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने 'स्वच्छता ही सेवा और 'नदी हमारी जीवनरेखा जैसे नारों के साथ जनजागरूकता रैली निकाली। इसके अतिरिक्त परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों ने श्रमदान के माध्यम से विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 50 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्...