नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16एफडी गुरुवार को जारी होगी। लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर शुक्रवार से आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार नई सीरीज नवरात्रि में ही खत्म होने की संभावना है। आरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए चार दिन पंजीकरण के बाद उसके अगले तीन दिन तक नंबरों के लिए बोली लगेगी। तीसरे दिन शाम छह बजे परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लोग नीलामी के नतीजे देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद बचे आकर्षक नंबरों के लिए फिर से पंजीकरण और बोली की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद जितने आकर्षक नंबर बचेंगे, उन्हें पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर वाहन मालिक बुक कर सकेंगे। इसमें नं...