आगरा, अप्रैल 11 -- हनुमान जयंती पर शुक्रवार को ही कमला नगर केसरी नंदन की भक्ति में डूबा नजर आया। शोभायात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। राम नाम के जयघोष के साथ ढोल की थाप पर थिरकते हुए नजर आ रही थीं। हर स्थान पर हनुमानजी के डोला की आरती उतारी जा रही थी और भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा था। मौका था कावेरी मंदिर कमेटी की ओर से कमला नगर स्थित शालीमार मंदिर से सुबह आठ बजे निकाली गई भव्य हनुमान शोभायात्रा का। सैकड़ो की संख्या में बजरंग बली के भक्त केसरिया पताका लिए शामिल हुए। संयोजक अतुल बंसल ने बताया कि शोभायात्रा में गणेशजी, बांकेबिहारीजी, राम दरबार, आदियोगी, राधाकृष्ण और अघोरियों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। पुरुषो के साथ मातृशक्ति सिर पर मंगल कलश लिए शामिल हुई। शोभायात्रा शालीमार एन्क्लेव से शुरू होकर कमला नगर मेन बा...