एटा, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर में यादव महासभा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व शहर में आकर्षक झाकियां, डोले और बैण्डबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा, माल्यापर्ण कर स्वागत किया। दोपहर दो बजे के लगभग निधौली रोड स्थित भैरो बगीची से यादव महासभा की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा का शुभारंभ एमएलसी आशीष यादव, पूर्व सांसद कैलाश यादव, पूर्व विधायक यादव अजय यादव, मेला अध्यक्ष देवेन्द्र यादव बंटी, डा. अशोक यादव, संतोष यादव प्रधान, राघवेंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र शास्त्री ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया। शोभायात्रा भरौ बगीची से शुरू होकर निधौली रोड, जीटी रोड, ठंडी सड़क, मेहता पार्क, कैलाशगंज, जीटी रोड, गांधी मार्केट, कचहरी परिसर, कलक्ट्रेट परिसर होती हुई आग...