बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स सीजन -3 में भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक उपहार दिये गये। ईनाम पाकर विजेताओं के चेहरे खिल उठे। हिन्दुस्तान अखबार की तरफ से फेस्टिवल सीजन में शुरू हुआ लकी ड्रॉ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मंगलवार को हिन्दुस्तान कार्यालय परसाखेड़ा में अतिथियों ने पांच अक्तूबर के लिए विजेताओं का चयन व्हील स्पिन के जरिये किया। अतिथियों ने सही जवाब देने वाले सात लोगों को भाग्यशाली विजेता चुना। इस त्योहारी सीजन में फेस्टिवल आफ गिफ्ट्स सीजन-3 का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। हिन्दुस्तान अखबार रोजाना लोगों पर आकर्षक उपहार दे रहा है। इसकी खास बात यह है कि विजेताओं के चयन की प्रक्रिया आनलाइन और पारदर्शी होने की वजह से सभी के पास विजेता बनने का समान मौका है। प्रतिदिन 7 लोगों को भाग्यशाली विजेता चुना जा रह...