फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें और दूसरे की जिंदगी बचायें। रक्तदान करने से शरीर में कोई दिक्कत नही आती है इससे बड़ा कोईदान नही है । शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस पर लोगों को रक्तदान के लिए प्रति जागरूक किया गया। आवास विकास के एक अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही विशेष है।इसे विश्व स्तर पर मनाया जाता है। रक्त दीजिये आशा दीजिये, साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं। इस सूत्र के भाव के साथ पूरे विश्व में आज यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। रक्त ही ऐसा है जिसका कोई विकल्प नही है। इसे कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए जो भी स्वस्थ व्यक्ति है उसे समाज के हित में बढ़ चढ़कर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डॉ.केएम द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान करने म...