जहानाबाद, सितम्बर 20 -- जहानाबाद। बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सेवा पर्व अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य के. के. पांडेय, वनपाल गुलशन कुमार और वनरक्षी पूनम कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य श्री पांडेय ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारे आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे सशक्त उपाय है। हमें पेड़ लगाकर उनकी देखभाल के लिए भी प्रतिबद्ध रहना चाहिए। यह अभियान पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी और माताओं के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि को जोड़ने वाली एक अनूठी पहल है। वनपाल गुलशन कुमार ने बताया कि वन विभाग और विद्यालय के संयुक्त प्रयास से बच्चों और समाज में हरित च...