हाजीपुर, नवम्बर 5 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर चौक पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखकर मदतान करने को ले मतदाताओं को जागरूक किया। छात्रों ने जाती पे न धर्म पे,बटन दबेगा कर्म पे, नागरिक की है पहचान सबसे पहले मत का दान, पहले मतदान करे फिर जलपान करे जैसे दर्जनों नारों से आसपास का इलाका गूंज उठा। जागरुकता अभियान उफरौल, गाजीपुर, गराही होते हुए फिर शिक्षण संस्थान पर पहुंचे। शिक्षक अनिल कुमार ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वोट डालना जरूरी है। मतदान हमारा अधिकार है। यही एक ऐसा अधिकार जो हर वर्ग, समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। इसकी गरीमा को समझे और अपने मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्र को सशक्त बनाएं। शिक्षक किशन कुमार ने कहा की देश के विकास में अपना मतदान...