मेरठ, नवम्बर 20 -- आईएमए यूपी स्टेट एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को आओ गांव चलें पहल के तहत खरखौदा के कोल गांव के प्राथमिक विद्यालय में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया। शिविर में 80 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. मनीषा त्यागी ने उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, व्यायाम और स्वस्थ आहार के बारे में जानकारी दी। सचिव डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. राजकुमार बजाज, डॉ. महिमा सहगल ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सा शिविर के आयोजन में प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख अतुल त्यागी, प्रधान सचिन त्यागी, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...