गंगापार, अगस्त 23 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में भूमि विवादों का मुद्दा लंबे समय से अधिकारियों एवं फरियादियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। थाना समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें भूमिधरी जमीन, चकरोड और कब्जे से संबंधित होती हैं, जिनका समय पर निस्तारण न होने से ग्रामीणों में असंतोष की स्थिति बनी रहती है। इसी कड़ी में शनिवार को शंकरगढ़ थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल सात प्रकरण दर्ज हुए।मौजूद अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना। अधिकतर मामले जमीन पर कब्जा और चकरोड विवाद से जुड़े होने के कारण तत्काल समाधान संभव नहीं हो सका। इसलिए इन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रशासन ने टीम गठित की है। टीम मौके पर जाकर जांच करेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करेगी।ग्रामीणों का कहना है कि समाधान दिवस का आयोजन...