हापुड़, जून 21 -- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2025 के घोषित परिणामों में क्षेत्र के दो छात्रों ने सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आरएसएम पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले छात्र मुशारिक और अलकीत ने इस बार नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सिंभावली के आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक संदीप सिंधू ने बताया कि छात्र मुशारिक पुत्र अनीस गांव बक्सर का निवासी है, जबकि अलकीत पुत्र अमरजीत हरनाथपुर गांव का निवासी है। दोनों छात्रों ने आरएसएम स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद नीट की तैयारी की। परिणाम आने के बाद परिवार, शिक्षक और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों और शिक्षकों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। मुशारिक ने बताय...