प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट से बीटेक चौथे सेमेस्टर के छात्र हेमांग सिंह ने प्रयागराज का नाम रोशन किया है। इनका चयन भारत के नए टीन ब्वॉय बैंड आउट स्टेशन के लिए किया गया है। जिसमें पूरे देश से 17 से 22 वर्ष आयु के पांच युवाओं को चुना गया है। अब पांचों युवा अपने म्यूजिक, अलग-अलग शख्सियत और आकर्षण के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। खास बात है कि इस प्रोजेक्ट की कमान सावन कोटेचा संभाल रहे हैं जो 17 बार ग्रैमी अवार्ड के साथ ही ऑस्कर व गोल्डन ग्लोब के लिए नामित हो चुके हैं। पांचों युवाओं का चयन नेशनल टैलेंट सर्च के जरिए किया गया है। जिसमें देशभर से हजारों युवाओं ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था। इसमें बारह युवाओं को शार्ट लिस्ट किए जाने के बाद गोवा में एक महीने का प्रशिक्षण दिया गय...