अलीगढ़, मार्च 4 -- - 10 जनवरी को आउटसोर्स कंपनी का टेंडर हो गया खत्म - दो माह से परिचालकों को नहीं मिल वेतन, परेशानी खड़ी फोटो अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता वेतन न मिलने को लेकर मंगलवार को आउटसोर्स परिचालकों ने वर्कशॉप पर प्रदर्शन किया। परिचालकों ने बताया कि दो माह का वेतन जारी नहीं किया गया। अब पता चल रहा है कि उन्हें तैनात करने वाली आउटसोर्स कंपनी टीएनएम मुंबई का टेंडर 10 जनवरी में ही खत्म हो गया। आरोप लगाया कि टेंडर खत्म होने की बाद उन्हें जानकारी नहीं दी गई। उनसे जबरन ड्यूटी भी कराई गई। अलीगढ़ परिवहन निगम में कुल 51 आउटसोर्स पर परिचालक तैनात है। इन परिचालकों को टीएनएम कंपनी द्वारा तैनाती की गई है। मंगलवार को दो माह से वेतन न मिलने पर परिचालकों ने वर्कशॉप प्रदर्शन किया। परिचालकों ने बताया कि दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। जब विभाग से प...