हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस। शनिवार को उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कल्यान के नेतृत्व में सफाईकमिर्यों ने जिलाधिकारी,ईओ और चेयरमैन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि नगर पालिका परिषद हाथरस में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में धांधली हो रही है। उसे तुरन्त रोका जाये। वाल्मीकि वस्तियों में सर्वे कराकर जरूरतमंद बेरोजगार नवयुवको, महिलाओं को कार्य पर लगाया जाये। वह इस प्रकरण पर कई बार जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष को लिखित में ज्ञापन व शिकायती पत्र दे चुके हैं किन्तु पालिका शासन-प्रशासन भ्रष्टाचार की नींद में सोया हुआ है। यदि संगठन की इस मांग को गम्भीरता से नहीं लिया गया तो संगठन अब आंदोलनात्मक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। ज्ञापन देने वालों में हरीबाबू, कुक्कू, बा...