बोकारो, अप्रैल 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने शनिवार को अपने पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की न केवल समस्याएं सुनी बल्कि कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी किया। इसी क्रम में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक से भेंटकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधायक से कहा कि बोकारो जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में आउट‌ सोर्सिंग कर्मी जो राइडर सिक्योरिटी के अधीन कार्यरत है। बीते माह मार्च में सिविल सर्जन बोकारो के माध्यम से जो समझौता होने के बावजूद हम सभी कर्मियों का बकाया मानदेय अभी तक भुगतान नहीं करवाया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बोकारो जिला के आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों जी एनएम, ...