देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। हादसे में घायल आउट सोर्सिंग कर्मचारी की इलाज के दौरान लखनऊ में बुधवार की रात मौत हो गई। गुरुवार को परिजन कर्मचारी का शव लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और शव रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने एक लाख रुपये का तत्काल चेक अपने पास से दिया और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन मान गए और फिर शव लेकर घर चले गए। सुरौली थाना क्षेत्र के पैकौली के रहने वाले रामनक्षत्र (55) नगर पालिका में आउट सोर्सिंग कर्मचारी थे। साथ ही बिजली का कार्य करते थे। 6 अगस्त को रुद्रपुर रोड में लाइट ठीक करते समय वह अचानक पोल से गिर गए और घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उनका आपरेशन भी हुआ। बुधवार की रात उनकी उपचार के दौरान...