मिर्जापुर, अगस्त 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर से पालिका के लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय में ईओ जी लाल मुलाकात कर अपनी नौ सूत्री मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता कंपनी पर पीएफ अंशदान न जमा करने,श्रम विभाग के आदेश 423.85 रुपए के प्रतिदिन से भुगतान न करने,नगर पालिका के वर्तमान सेवा प्रदाता पर कर्मचारियों के वेतन में मनमानी कटौती करने के मुद्दे पर बात करते हुए रोष जताया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले तीन महीने से पालिका सेवा प्रदाता को 27 दिन का भुगतान किया जा रहा है,लेकिन ठेकेदार कर्मचारियों के खाते में दिन का 26 दिन का ही पारिश्रमिक दिया जा रहा है। इसके साथ ही पीएफ खाते में क...