बिजनौर, जून 21 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को चार माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की है। साथ ही जिविनि से मिलकर चेतावनी दी यदि शीघ्र वेतन नहीं मिला तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिविनि कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंशुल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज व राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर जयकरन यादव से मिला। संघ के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर से जनपद में कार्यरत आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन के लिए शासन से अग्रिम अनुदान की मांग करने व प्रत्येक माह...