आगरा, जून 26 -- नगर पालिका कासगंज के आउट सोर्सिंग कर्मचारी चार माह से मानदेय नहीं मिलने से बहुत परेशान हैं। मानदेय नहीं मिलने की वजह से उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में भी दिक्कत हो रही है। बुधवार को स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी व आउट सोर्सिंग कर्मचारी कलक्ट्रेट पहुंचे। सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सोनू भंडारी ने एसडीएम संजीव कुमार को बताया कि नगर पालिका के आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है। इस कारण उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें हो रही हैं। नगर पालिका के अधिकारियों को कई बार शिकायतें कर कर्मियों का मानदेय दिलाने जाने की संबंध में अवगत कराया है। इसके बाद भी मानदेय निर्गत नहीं हो रहा है। यदि आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय नहीं दिलाया गया तो वह काम बंद हड़ताल व आंदोलन के लिए बाध्य ह...