नई दिल्ली, मार्च 15 -- मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के आगामी सीजन के लिए जमकर तैयारी कर रही है। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी कैंप में शामिल हो गए हैं। शनिवार को फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और बोल्ट के मिलने की वीडियो शेयर की है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़े हैं। इस बीच फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य और तिलक वर्मा साथ में क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में तिलक वर्मा हार्दिक पांड्या के बेटे के साथ क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान 4वर्षीय अगस्त्य की खेल भावना देख तिलक वर्मा हैरान रह गए। वीडियो में पहले तिलक हार्दिक को गेंदबाजी करते हैं, इस दौरान बाएं हाथ के अगस्त्य ने तिलक पर बड़े शॉट खेले। एक गेंद पर छक्का मारने ...