बलरामपुर, जनवरी 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा कार्यालय के एकेडमिक रिसोर्स सेंटर में शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल न आने वाले छात्रों को विद्यालय लाने के के बारे में जानकारी देते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। रिसोर्स सेंटर के प्रशिक्षण का शुभारंभ बेसिक शिक्षाधिकारी शुभम शुक्ल ने किया। उन्होंने अध्यापकों को अपने क्षेत्र के उन बच्चों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया है जो काफी समय से स्कूल से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे बच्चों को विद्यालय लाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें प्रवेश कराने के लिए प्रेरित किया। सदर खंड शिक्षाधिकारी अशोक पाठक ने कहा कि अपने क्षेत्र में ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं आते हैं उनके अभिभावकों से संपर्क कर शिक्षा...