बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। जनपद में सात से 14 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने की कवायद तेज हो गई है, जो अभी तक किसी विद्यालय में नामांकित नहीं हैं। राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ के निर्देशों के बाद जिले में ऐसे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने की योजना लागू की जा रही है। इसके लिए हर ऐसे विद्यालय में प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी, जहां पांच से अधिक बच्चे स्कूल से बाहर पाए गए हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए किसी संस्थागत शिक्षक की नहीं बल्कि सेवानिवृत्त अध्यापकों या स्थानीय योग्य वॉलंटियर की सेवा ली जाएगी। स्कूल प्रबंध समिति की चार सदस्यीय उप-समिति इन प्रशिक्षकों का चयन करेगी। यदि सेवानिवृत्त शिक्षक उपलब्ध नहीं हुए तो स्नातक व डीएलएड, बीटीसी, बीएड धारक स्थानीय वॉलंटियर को प्राथमिकता दी जाएगी। प...