बोकारो, दिसम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान करने के लिए शिशु पंजी के माध्यम से हाउसहोल्ड सर्वे कराया जाएगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान करने के लिए शिशु पंजी अद्यतन कार्यक्रम के माध्यम से हाउसहोल्ड सर्वे शुरू कराया जाएगा। हाउसहोल्ड सर्वे शुरू कराने के लिए बनाए गए दहार 2.0 पोर्टल के संबंध में जानकारी दी गई थी। इसके लिए जिला के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारियों व एडीपीओ एपीओ के लिए बनाए गए व्हाटसएप ग्रुप में उपलब्ध कराया गया था। इस एपीके के माध्यम से हेबिटेशन मैपिंग का कार्य12 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना था, लेकिन अब तक 33.2% विद्यालयों के द्वारा हेबिटेशन मैपि...