देवघर, अप्रैल 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से सबंधित समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी कक्षा 1 से 12 तक पाठ्य पुस्तक व स्कूल ड्रेस की प्राप्ति एवं वितरण की स्थिति, आउट ऑफ स्कूल एवं ड्रॉप आउट प्रतिशत, शिक्षक व छात्रों के स्कूलों में उपस्थिति के अलावा मिड डे मिल वितरण व आवंटन की स्थिति से अवगत हुए। मौके पर डीसी ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान डीसी ने रूआर कार्यक्रम (स्कूल वापस लाओ) कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसका उद्देश्य स्कूल से वंचित बच्चों को वापस स्कूल में लाना और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है। इस दौरान डीसी ने शिक्षा विभाग के अधि...