मधुबनी, जुलाई 17 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका के (सहायक आचार्य) मनोविज्ञान विभाग डॉ. नितेश कुमार झा को एचपीएस महाविद्यालय मधेपुर में आयोजित दो दिवसीय मल्टीडिस्प्लीनरी राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ. एस. राधाकृष्णन अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल रिसर्च 2025 से सम्मानित किया गया। यह सेमिनार विनयम रिसर्च एसोसिएशन, झारखंड के तत्वावधान में एचपीएस महाविद्यालय के सहयोग से 15-16 जुलाई 2025 को आयोजित किया गया था। डॉ. झा ने न्यायिक मनोविज्ञान, मानवाधिकार, और सामाजिक न्याय से संबंधित शोध पत्र प्रस्तुत किया। शोध पत्र प्रस्तुति के लिए उन्हें बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड (प्रथम) से भी सम्मानित किया गया। डॉ. झा की इस उपलब्धि के लिए भारती मंडन महाविद्यालय, रहिका के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार ने उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए...