रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने बुधवार को निगम सभागार में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और पुनर्वास से संबंधित कई निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निकाय अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें व पर्यावरण मित्रों को सरकार की योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने एक माह के भीतर ईपीएफ व ईएसआई काटने के निर्देश निकाय अधिकारियों को दिये। कहा सीवर व सैफ्टी टैंक का कार्य करने वाले कर्मियों का अनिवार्य पंजीकरण किया जाए। कहा जो ठेकेदार आउटसोर्स स्वच्छकारों को मानक से कम वेतन दे रहे हैं, उनको ब्लैक लिस्टेड करें। मकवाना ने कहा कि नगर निकाय अधिकारी मृतक आश्रितों ...