मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आउटसोर्स से बहाल साधनसेवियों की बर्खास्तगी से रिक्त हुए पदों पर नई बहाली होगी। प्रखंड व जिला साधनसेवियों की नई बहाली जिला स्तर से डीएम, डीडीसी, डीईओ की कमेटी करेगी। मध्याह्न भोजन योजना के तहत आउटसोर्स से बहाली रद्द करने के बाद नया निर्देश जारी किया गया है। नई बहाली अनुबंध पर एक साल के लिए होगी। कार्य संतुष्टि के आधार पर सेवा अवधि का विस्तार किया जा सकेगा। प्रखंड साधनसेवियों के पद पर स्थानीय निवासी और साइकिल चलाने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने मध्याह्न भोजन योजना के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से कहा है कि डीएम की अध्यक्षता में चयन सह अवधि विस्तार समिति गठित होगी। डीएम की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा कर्मी के गत वर्ष के कार्य एवं व्य...