हापुड़, मई 10 -- चिकित्सा विभाग में सुरक्षा गार्डों की आउटसोर्स सेवा समाप्त होने पर कर्मियों में रोष है। कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर गुहार लगाई है। आउटसोर्स सिक्योरिटी गार्डों ने बताया कि वर्ष 2023 में जनपद हापुड़ के जिला अस्पताल एवं सभी सीएचसी में सुरक्षा कर्मी नियुक्त किए गए थे। अब उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। अचानक सभी कर्मचारियों की सेवा समाप्त होने से आहत हैं। ज्ञापन सौंपने में राहुल, योगेंद्र कुमार, जीत सिंह, तुषार कुमार, नितिन कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...