हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू में उत्तराखंड ऊर्जा आउटसोर्स श्रम संगठन नैनीताल की ओर से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया। उत्तराखंड ऊर्जा आउटसोर्स श्रम संगठन के सचिव पान सिंह चिलवाल ने बताया अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से बात की, लेकिन अभी तक मांगे पूरी नहीं हुई। इस कारण कार्य बहिष्कार किया गया है। कहा कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का पालन, ठेकेदार की ओर से समय पर वेतन देने, स्मार्ट मीटर को नहीं लगाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...