सोनभद्र, सितम्बर 12 -- अनपरा,संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ सोनभद्र की संचालन समिति ने सर्वसम्मति से अखिलेश् सिंह को सर्वदर समादर मंच का प्रभारी बनाया है। पर्यावरण प्रभारी का कार्यभार शशी कांत वैसवार को दिया गया है। भारतीय मजदूर संघ जिला सोनभद्र की बुधवार को भारतीय मजदूर कोयला खदान संघ बीना ककरी शाखा पर संपन्न हुई बैठक में ईएसआई ई श्रमकार्ड व सीएसआर का प्रभारी नरेंद्र आर्य को तथा दशा राम यादव को आशा, आंगनवाड़ी, मिड- डे मील, सखी समूह के प्रभारी का दायित्व दिया गया है। रामबली यादव चिकित्सालय प्रभारी बनाये गये है। बैठक में जिलामंत्री भामसंघ लल्ला प्रसाद शुक्ला ने इसकी घोषणा की । बैठक में मुख्य अतिथि मीरजापुर के विभाग प्रमुख अश्विनी कुमार शुक्ल रहे जबकि अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष दशा राम यादव ने की। बैठक में असंगठित क्षेत्र...