देहरादून, मई 21 -- देहरादून। जिले के एक इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षक की तैनाती का मामला फिर लटक गया है। इस बार शिक्षा विभाग ने संविदा भर्तियों पर रोक को आधार बनाने हुए योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। प्रशिक्षक बेरोजगारों ने इस पर नाराजगी जताई है। विदित है कि सरकार ने दिनांक 22 फरवरी 2025 को शासनादेश जारी कर प्रत्येक जनपद के एक सरकारी इंटर कॉलेज में आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षक तैनात के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए थे। लेकिन तब इन पदों को केवल 28 फरवरी 2025 तक के लिए ही स्वीकृति दी गई थी। बाद में सरकार ने योग प्रशिक्षक के पदों की निरन्तरता बनाए रखते हुए 11 अप्रैल 2025 को इन्हें भरने के निर्देश दिए। लेकिन आज तक इन पदों को भरा नहीं जा सका है। योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित नेगी...