लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर अपने ही आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आउटसोर्स बिजली कर्मचारी आज प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों की लगातार अनदेखी की जा रही है। 26 नवंबर को शक्ति भवन, लखनऊ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था। बैठक में बनी सहमति के बावजूद कार्यवृत्त जारी न होने से आक्रोश बढ़ गया है। अब संगठन के बैनर तले आज शनिवार विद्युत कर्मचारी अपने-अपने पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...