दुमका, अगस्त 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के पीजेएमसीएच में आउटसोर्स में काम करने वाली जीएनएम शुक्रवार को परिसदन में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिली और स्थायी करने की मांग की। जीएनएम ने मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा और मांग किया कि लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए हमलोगों का भी वेतन में वृद्धि किया जाए। आउटसोर्सिंग से हम सभी जेएनएम,लैब टेक्निशयन आदि का मानदेय बहुत ही कम भुगतान किया जाता है। कम वेतन मिलने से परिवार वालों का गुजारा नहीं हो पा रहा है। जीएनएम ने मंत्री से मांग किया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन दैनिक मजदूरी दर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम की धारा 3 के तहत 1 अक्तूबर 2024 से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाए। मंत्री ने सभी जीएनएम को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर चर्चा किया जाएगा और वेतनमान में वृ...