लखनऊ, सितम्बर 2 -- योगी सरकार ने मंलवार को कैबिनेट बैठक में आउटसोर्सिंग निगम गठन की मंजूरी दे दी। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए मांगों की झड़ी लगा दी। अनुप्रिया पटेल लंबे समय से ओबीसी मंत्रालय का गठन और क्रीमीलेयर की आय सीमा बढ़ाने की मांग करती चली आ रही हैं। मंगलवार को अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में योगी सरकार की ओर से आउटसोर्सिंग निगम का गठन किए जाने का अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की यह लंबे समय से मांग थी और इसे अब पूरा कर लिया गया। अब आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। ओबीसी मंत्रालय के गठन को लेकर केंद्र सरकार पर निगाहें टिकाए अनुप्रिया पटेल ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरका...