देहरादून, फरवरी 18 -- वन विकास निगम में आउटसोर्स के पदों पर 19 प्रतिशत आरक्षण के तहत कर्मचारियों को रखा जाए। वन विकास निगम एससी इंप्लाइज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसोसिएशन के संरक्षक व बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीर आर्य के नेतृत्व में कई मांगों को लेकर एमडी जीएस पांडे से मिला। संरक्षक समीर आर्य और प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने इस दौरान कहा कि आउटसोर्स पर रखे गए 657 कार्मिकों में से आरक्षित वर्ग के कर्मचारी नहीं है। ऐसे में 19 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाकर उसी के अनुसार आउटसोर्स पर भी कर्मचारी रखे जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि आरक्षण से भरने के बाद सामान्य वर्ग के लोगों को नौकरी से ना हटाया जाए, बल्कि उनको उपनल के माध्यम से वहीं समायोजित किया जाए। ये भी मांग की कि पनियाली डिपो के पूर्व प्रभागीय विक्र...