रांची, जून 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के सप्लाई श्रमिकों ने सोमवार को भी आउटसोर्सिंग कंपनी से जुड़ने का विरोध किया। प्रबंधन से वर्तमान व्यवस्था के तहत ही सप्लाई श्रमिकों से काम लेने की मांग की। सप्लाई श्रमिकों ने एफएफपी शेड में सभा की और इसके बाद नेहरू पार्क से मुख्यालय तक जुलूस निकाला। एचईसी ने एक जुलाई से आउटसोर्स कंपनी से सप्लाई श्रमिकों की सेवा लेने का निर्णय लिया है। सभी सप्लाई श्रमिकों से इसके लिए फॉर्म भरने को कहा गया है। लेकिन, सप्लाई श्रमिक इसका विरोध कर रहे हैं। सभा में कहा गया कि मंगलवार से यदि प्रबंधन ने जबरन आउटसोर्स कंपनी से जुड़ने को कहेगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वर्तमान व्यवस्था में सप्लाई श्रमिकों को प्रबंधन ने अपने स्तर पर रखा था। वार्षिक अवकाश, आकस्मिक अवकाश, महंगाई भत्ता देने का श्रमायुक्त के साथ समझौता हुआ...