प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। शहर के विभिन्न संस्थानों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मियों ने शासनादेश के अनुसार बढ़ी पगार देने की मांग को लेकर अल्लापुर में प्रदर्शन किया। आउटसोर्स कर्मियों ने रविवार क अल्लापुर में प्रदर्शन करते हुए शासने ने सितंबर में उनकी पगार 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दिया। अधिकारियों की लापरवाही के चलते बढ़ी पगार नहीं मिल पा रही है। प्रदर्शन में शामिल जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बिशंभर पटेल ने कहा कि प्रयागराज में हजारों आउटसोर्स कर्मी हैं। सभा के दौरान आउटसोर्स कमेटी का गठन किया गया। कमलेश को कमेटी का अध्यक्ष, आरती कार्यकारी अध्यक्ष, पप्पी देवी व रामबली महासचिव, ब्रजेश व ललिता देवी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरोज भारतीया व मनोज, नाथिया उपाध्यक्ष, सुरेंद्र व सरोज सचिव, आकाश प्रचार मंत्री, हुबलाल, भारत, हरिशंकर केसरव...