हल्द्वानी, जून 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान श्रमिक संघ ने पूर्व में हुए समझौते का पालन करने की मांग के लिए धरना देकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को गोरापड़ाव कार्यालय में दिए गए धरने में कर्मचारियों ने कहा कि नवंबर 2024 को विभागीय प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में पांच साल काम कर चुके कार्मिकों को कुशल श्रमिक का दर्जा दिए जाने का लिखित समझौता किया गया था। वहीं अभी तक इसका विभाग पालन नहीं कर रहा है। आउटसोर्स कार्मिकों का हर माह चार दिन का वेतन काट दिया जा रहा है, जिससे से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जल्द समाधान नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभागीय प्रबंधन की होगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार, कोषाध्यक्ष श्या...